How to Refreshing Appetizing Singhare ki kachari (सिंघाड़े की कचरी)

How to Refreshing Appetizing Singhare ki kachari (सिंघाड़े की कचरी) Delicious, fresh and tasty.
Singhare ki kachari (सिंघाड़े की कचरी). Garnish with chaat masala, ginger juliennes, lime juice and coriander leaves and Singhare Ki Kachri or Chaat is ready to serve. Notes: Serve it hot as a snack at any time. Singhara has a lot of health benefits.
Singhade ki kachri is one of the delicious, spicy and mouthwatering food item of winters.
It can be prepared as a snack or. सिंघाड़े के आटे का हलवा singhade ka halwa indian recipes ,दोस्तों आज हम सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाना सीखेंगे जो की बनाने में बेहद आसान और खाने में बहुत बैंगन कतरी (Baingan Katri) या बैंगन कचरी (Baingan Kachri) आप साइड डिश के रूप में भी परोस सकते हैं और स्नैक्स के रूप में भी. दोनों तरह से ही यह आपको बहुत पसंद आयेगी. सिंघाड़े की लपसी रेसिपी
Singhare ki lapsi । Singhara k. सिंघाड़े की लपसी जिसे बनाना बहुत ही आसान है, और झटपट से बन कर तैयार भी हो जाती है. इसका स्.
You can have Singhare ki kachari (सिंघाड़े की कचरी) using 3 ingredients and 5 steps. Here is how you cook it.
Ingredients of Singhare ki kachari (सिंघाड़े की कचरी)
-
You need of २किलो सिंघाड़े.
-
You need of नमक,लाल मिर्च,धनिया पाउडर, गरम मसाला,नीबू,जीरा,हींग,देशी घी,बटर.
-
It’s of हरी मिर्च,जीरा पाउडर,अदरक,खटाई.
Singhare ki kachari (सिंघाड़े की कचरी) instructions
-
सबसे पहले सिंघाड़े को छील लेंगे। और सिंघाड़े के उपर की जिल्ली को चाकू की सहायता से हटा देंगे। फिर अच्छे से धो कर कुकर में नमक और एक छोटा ग्लास पानी डाल कर उबलने रख देंगे।.
-
३-४ सीटी में सिंघाड़े अच्छी तरह उबल जाएंगे।अब मेसर की सहायता से सिंघाड़े को मैश कर लेंगे।.
-
अब गेस पर कहाई रखेंगे।कढ़ाई गर्म होने पर उसमें २ चम्मच देशी घी डाल देंगे।अब उसमें थोड़ी सी हींग और १चम्मच जीरा डाल कर भूनेगे। अब कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डाल कर भून लेंगे।अदरक मिर्च भूनने पर हम उसमे सिंघाड़े को डाल देंगे।.
-
अब हम इसमें मसले मिलाएंगे।१चम्मच धनिया पाउडर,१/२चम्मच लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा सा नमक। नमक यहां हमें थोड़ा ही डालना है क्यों की हमने सिंघाड़े को उबलते टाइम भी नमक डाला था तो। हमे नमक यहां टेस्ट करके ही डालना है।अब इन सब को अच्छे से मिक्स कर देंगे।जब हमारे कचरी अच्छी तरह भून जाएगी तो एंड में १/४ चम्मच गरम मसाला,और १/२चम्मच खटाई डाल कर सबको मिक्स करते हुए भून लेंगे।.
-
अब हम कचरी को दोनों में निकाल लेंगे।उपर से थोड़ा सा जीरा पाउडर,थोड़ा सा गर्म मसाला, थोड़ी सी लाल मिर्च, कटी हरी मिर्च,अदरक,नीबू,और ऊपर से बटर डाल कर सर्व करेंगे। तैयार है हमारी सिंघाड़े की कचरी।.